नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के सौंदर्यीकरण को लेकर उन पर तगड़ा प्रहार किया और दावा किया कि उनके बंगले पर 75 से 80 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
सचदेवा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) रिपोर्ट से पता चला है कि केजरीवाल ने बेशर्मी से अपने बंगले के सौंदर्यीकरण को आपातकालीन आवश्यकता घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि सभी नियमों की अनदेखी करते हुए केजरीवाल और अधिकारियों ने इसकी लागत 7.91 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 8.62 करोड़ रुपये कर दी और बाद में इसे 342 प्रतिशत बढ़ाकर 33.66 करोड़ रुपये कर दिया।