बांसुरी स्वराज ने जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार पर फिर साधा निशाना

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को पानी की किल्लत को लेकर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। बांसुरी ने कहा कि केजरीवाल सरकार की लापरवाही की वजह से आज दिल्लीवासी एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। मुख्यमंत्री को सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां.

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को पानी की किल्लत को लेकर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। बांसुरी ने कहा कि केजरीवाल सरकार की लापरवाही की वजह से आज दिल्लीवासी एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। मुख्यमंत्री को सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने से मतलब है। बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कहते हैं कि नीयत हो तो नियति भी बदल जाती है। अरविंद केजरीवाल की नीयत ही नहीं है कि दिल्लीवालों को पानी मिले।

दिल्ली जल बोर्ड पूरी तरह से केजरीवाल सरकार के नियंत्रण में है। इनकी जिम्मेदारी इंफ्रास्ट्रर डेवलप करने की है। इनकी जिम्मेदारी वाटर टैंकर माफिया पर अंकुश लगाने की है। इनकी जिम्मेदारी बनती है कि लोगों तक पेयजल उपलब्ध कराया जाए, लेकिन एक दशक से ये लोग दिल्ली में सत्ता तो भोग रहे हैं, लेकिन लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।‘‘

बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार भी लगाई थी। कोर्ट ने पूछा था कि आप लोग अवैध टैंकर माफिया पर रोक लगाने के लिए क्या कर रहे हैं? लेकिन, इनके पास कोई जवाब नहीं था, क्योंकि ये लोग अवैध टैंकर माफिया पर रोक लगाने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। इन लोगों को दिल्ली की जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। केजरीवाल सरकार को सामने आकर बताना चाहिए कि वो दिल्ली में पानी की बर्बादी रोकने के लिए क्या कर रही है? सच्चाई यह है कि अरविंद केजरीवाल सरकार कुछ नहीं कर रही है। दिल्ली जल बोर्ड में केजरीवाल सरकार के संरक्षण में बड़ा घोटाला हो रहा है।‘‘

- विज्ञापन -

Latest News