नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को टीबी उन्मूलन की नि-क्षय पोषण योजना के अंतर्गत सभी टीबी रोगियों के लिए मासिक सहायता मौजूदा 500 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 1000 रुपए प्रति माह करने की घोषणा की।
नड्डा ने यहां कहा कि सरकार ने सभी टीबी रोगियों के लिए पोषण सहायता के रूप में नि-क्षय पोषण योजना के लिए 1040 रुपए करोड़ के अतिरिक्त आवंटन को मंजूरी दी है।