विज्ञापन

दिल्ली-NCR में मौसम हुआ सुहावना, कई जगहों पर हुई बूंदा-बांदी

Weather becomes pleasant Delhi-NCR; नई दिल्ली: पूरे देश में आज होली का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर यह उत्सव मना रहे हैं। इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर बूंदा-बांदी हुई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। इस बूंदा-बांदी से लोगों को तेज धूप से.

- विज्ञापन -

Weather becomes pleasant Delhi-NCR; नई दिल्ली: पूरे देश में आज होली का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर यह उत्सव मना रहे हैं। इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर बूंदा-बांदी हुई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। इस बूंदा-बांदी से लोगों को तेज धूप से थोड़ी बहुत राहत मिली है।

14 मार्च से 16 मार्च तक हल्की बारिश की संभावना
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अब 14 मार्च से 16 मार्च तक हल्की बारिश की संभावना है। हल्की बारिश के चलते 16 मार्च से 18 मार्च तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। 17 मार्च को अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री के बीच रहेगा। वहीं, 18 मार्च से मौसम साफ होने लगेगा और तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी।

इससे पहले दिल्ली में गुरूवार को दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बढ़ते तापमान पर कोई अंकुश नहीं लगा। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री अधिक 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, 11 मार्च को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान बढ़ने के कारण सुबह गर्म रही।

 

Latest News