विज्ञापन

बसंत पंचमी पर्व निर्विघ्न संपन्न कराने को पुराने अनुभवी अधिकारी तैनात 

Basant Panchami : महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद आगामी बसंत पंचमी स्नान पर्व को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों समेत कई पुलिस अधिकारियों की मेला में तैनाती की है। पिछले कुंभ (2019) में मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण के तत्कालीन.

Basant Panchami : महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद आगामी बसंत पंचमी स्नान पर्व को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों समेत कई पुलिस अधिकारियों की मेला में तैनाती की है।
पिछले कुंभ (2019) में मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण के तत्कालीन उपाध्यक्ष भानु चंद्र गोस्वामी और तत्कालीन मंडलायुक्त आशीष गोयल ने सकुशल मेला संपन्न कराया था।एक अधिकारी ने कहा कि शासन ने पिछले कुंभ को निर्विघ्न संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले भानु चंद्र गोस्वामी और आशीष गोयल को आगामी बसंत पंचमी (अमृत स्नान) सकुशल संपन्न कराने के उद्देशय़ से लखनऊ से यहां बुलाया गया है। अधिकारी ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने कार्यभार संभाल लिया है।
इसी के साथ, शासन ने अन्य जिलों में तैनात सात राजपत्रिक पुलिस अधिकारियों की भी मेले में ड्यूटी लगाई है जिनमें देवरिया में तैनात एसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात लक्ष्मी नारायण मिश्रा, प्रशासन में तैनात राजधारी चौरसिया और डीसीपी (कानपुर नगर) श्रवण कुमार सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात विकास चंद्र त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह और प्रवीण कुमार यादव को भी मेले में ड्यूटी पर लगाया गया है।
पिछले कुंभ में पुलिस व्यवस्था का नेतृत्व करने वाले डीआईजी (सेवानिवृत्त) के पी. सिंह ने मेले में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की सराहना करते हुए कहा, इससे अगले अमृत स्नान को सकुशल संपन्न कराने में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार देर रात संगम नोज पर तड़के हुई भगदड़ की घटना में 30 लोगों की मृत्यु हो गई थी, जबकि 60 अन्य लोग घायल हो गए थे। इस घटना की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय आयोग शुक्रवार को प्रयागराज आया और आयोग के सदस्यों ने घटनास्थल का दौरा किया एवं अस्पताल में भर्ती घायलों से बातचीत की।

Latest News