Horoscope 2024: जानिए धनु और मकर राशि वालों के लिए कैसी होगी नए साल की शुरुआत

जल्द ही नया साल 2024 आने वाला है। सभी चाहते है कि इस बार का नया साल उनके लिए खुशियां लेकर आए। आइए जानते है मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए नया साल क्या कुछ लेकर आ रहा है और क्या कह रही है.

जल्द ही नया साल 2024 आने वाला है। सभी चाहते है कि इस बार का नया साल उनके लिए खुशियां लेकर आए। आइए जानते है मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए नया साल क्या कुछ लेकर आ रहा है और क्या कह रही है ग्रहों-नक्षत्रों की चाल।

धनु
धनु राशि के लिए जनवरी महीना अत्यंत ही शुभता और सफलता लिए हुए है। इस माह धनु राशि के जातकों के सोचे हुए कार्य समय से पूरे होते हुए नजर आएंगे। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में जुटे हैं तो इस माह आपका यह सपना पूरा हो सकता है।

कार्य विशेष को संपन्न करने के लिए इष्टमित्रों की भरपूर मदद मिलेगी। माह के दूसरे सप्ताह में करियर-कारोबार को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। इस दौरान आप अति महत्वाकांक्षी रहेंगे और अपने सोचे हुए काम को पूरा करने के लिए अपना पूरा बल लगा देंगे।

यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो माह के दूसरे सप्ताह में धन का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें और किसी के दबाव या बहकावे में आकर कारोबार से जुड़ा कोई निर्णय न लें। माह के मध्य में आपको बीते समय की गई मेहनत का फल प्राप्त हो सकता है।

नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है। सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का सम्मान बढ़ेगा। सत्ता-सरकार के लोगों के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। घर के किसी प्रिय सदस्य का विवाह तय हो जाने पर खुशियों का माहौल बना रहेगा। धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के अवसर प्राप्त होंगे।

तीर्थ यात्रा के योग बनेंगे। इस दौरान युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दें तो सेहत की दृष्टि से यह माह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से जनवरी का महीना आपके लिए अनकूल रहने वाला है। घर-परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशियां बनीं रहेंगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ आपकी बेहतर ट्यूनिंग देखने को मिलेगी।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पीले पुष्प और हल्दी अर्पित करके श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और केसर का तिलक लगाएं।

मकर
मकर राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना सुखद रहने वाला है। माह की शुरुआत में आपको किसी बड़ी परेशानी से मुक्ति मिल सकती है। यदि आपका कोर्ट-कचहरी में मुकदमा चल रहा है तो माह के शुरुआत में फैसला आपके हक में आ सकता है या फिर आपके विरोधी खुद ही समझौते के लिए पहल कर सकते हैं।

इस दौरान किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से स्वजनों के साथ हुआ मनमुटाव और गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। करियर-कारोबार की दृष्टि से माह की शुरुआत बेहद शुभ रहने वाली है। इस दौरान कारोबार में आपको मनचाहा लाभ और सफलता प्राप्त होगी।

यदि आप विदेश में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके राह में आ रही बड़ी अड़चन दूर हो सकती है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुट छात्रों को माह के दूसरे हफ्ते में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय बेहद शुभ रहने वाला है।

इस दौरान कार्यक्षेत्र में सीनियर आप पर मेरबारन रहेंगे। आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। माह के मध्य में आपके मन में अपने करियर-कारोबार में बड़े बदलाव का विचार आ सकता है। हालांकि इस संबंध में कोई भी निर्णय लेते समय आपकोे अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

इस दौरान अचानक लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा सुखद एवं नये संपर्कों को बढ़ाने वाली साबित होगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से जनवरी का महीना सामान्य रहने वाला है। घर में सुख-शांति बनी रहेगी और माता-पिता से पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा।

प्रेम संबंध के लिए माह का उत्तरार्ध थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर रिश्तों में खटास आ सकती है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। कठिन पलों में आपका जीवनसाथी आपका संबल बनेगा। ननिहाल पक्ष से विशेष सहयोग मिलेगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की साधना में रुद्राष्टकं का पाठ करें।

- विज्ञापन -

Latest News