Horoscope 2024: मिथुन और कर्क राशि वाले जातक नए साल पर करें ये कुछ उपाय, अच्छी होगी शुरुआत

जल्द ही नया साल 2024 आने वाला है। सभी चाहते है कि इस बार का नया साल उनके लिए खुशियां लेकर आए। आइए जानते है मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए नया साल क्या कुछ लेकर आ रहा है और क्या कह रही है.

जल्द ही नया साल 2024 आने वाला है। सभी चाहते है कि इस बार का नया साल उनके लिए खुशियां लेकर आए। आइए जानते है मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए नया साल क्या कुछ लेकर आ रहा है और क्या कह रही है ग्रहों-नक्षत्रों की चाल।

मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना मिलाजुला रहने वाला है। महीने की शुरुआत आपके लिए थोड़ी चुनौती भरी रह सकती है। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र और घर-परिवार में स्वजनों का सहयोग और समर्थन कम मिल पाएगा।

विपरीत परिस्थितियों में कई बार आप खुद को अकेला पाएंगे। इस दौरान आपको बजाय किसी दूसरे पर निर्भर रहने के अपनी समस्याओं का समाधान खुद निकालने का प्रयास करना होगा। जनवरी महीने के पहले हफ्ते में बेवजह के खर्च आपका बजट बिगाड़ सकते हैं।

इस दौरान आपकी खराब सेहत भी चिंता का कारण बन सकती है,जिसके लिए आपको अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। माह के पूर्वार्ध में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। व्यवसाय की दृष्टि से जनवरी महीने का पहला और आखिरी सप्ताह तो शुभ रहेगा लेकिन माह के दूसरे सप्ताह से लेकर मध्य तक का समय कारोबार की दृष्टि से थोड़ा परेशानी लिए रह सकता है।

माह के मध्य में आपको अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको बेवजह की परेशानियों से बचने के लिए अपने कागज संबंधी काम पूरे करके रखना चाहिए। किसी भी योजना में निवेश करने से पहले उसकी नियम एवं शर्तों को सही समझ लेना चाहिए।

सेहत की दृष्टि से भी समय आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान आपको पेट से सबंधित दिक्कतें हो सकती हैं। रिश्ते-नाते की दृष्टि से माह का पूर्वार्ध आपके लिए प्रतिकूल है ऐसे में इस दौरान लोगों के साथ बहसबाजी से बचें। लोगों के साथ नरमी के साथ पेश आएं। प्रेम संबंध को बेहतर बनाने के लिए अपने लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो माह के उत्तरार्ध में आपके जीवन में किसी की इंट्री हो सकती है। इस दौरान अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश की दूर्वा चढ़ाकर गणेश चालीसा का पाठ करें तथा तुलसी जी की सेवा करें।

कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। माह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार से जुड़ी किसी बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा।

आधी छोड़ सारी को धावै, आधी मिले न सारी पावै। इस पूरे माह आपको इस कहावत को याद रखना होगा। कहने का तात्पर्य है कि इस माह के पूर्वार्ध में आपके पास जो है उसे संजोए रखना ही सबसे बड़ा काम होगा। जो लोग उच्च शिक्षा अथवा विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत उन्हें इसके थोड़ा इंतजार करना होगा।

आजीविका के क्षेत्र में भी धैर्य के साथ कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता बनी रहेगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आर्थिक एवं मानसिक परेशानी से बचने के लिए जनवरी माह में अपने सभी कागजी काम पूरे करके रखें और भूलकर भी किसी के बहकावे में न आएं।

यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो जनवरी महीने के तीसरे सप्ताह में साझेदारी में किसी बात को लेकर दिक्कत आ सकती है। इस दौरान सत्ता-सरकार के साथ तालमेल बिठाते हुए आगे बढ़ना उचित रहेगा।

कर्क राशि के जातकों को अपनी सेहत को सही बनाए रखने के लिए पूरे माह अपने खान-पान और दिनचर्या सही रखने की जरूरत रहेगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से इस माह आपको अपने परिजनों से अपेक्षित सहयोग-समर्थन नहीं मिल पाएगा जिसके चलते आपका मन थोड़ा परेशान रह सकता है।

प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और किसी भी तरह के दिखावे से बचें अन्यथा सामाजिक बदनामी झेलनी पड़ सकती है। यदि आप विवाहित हैं तो माह के उत्तरार्ध में ससुराल पक्ष की ओर से मिलने वाला सहयोग राहत प्रदान करेगा। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए अपने जीवनसाथी के प्रति ईमानदार रहें।

उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और शिव महिमा स्तोत्र का पाठ करें।

- विज्ञापन -

Latest News