मंगलवार और शनिवार को अवश्य करें पीपल के पीपल के 11 पत्तों के ये कुछ उपाय

हिंदू धर्म के अनुसार पीपल के पेड़ को बहुत ही शुभ माना जाता है। माना जाता है कि पीपल के पेड़ में त्रिदेवताओं का वास होता है। इसीलिए बहुत स्थानों पर पीपल की पूजा भी की जाती है। मान्यता यह भी है के पीपल के पेड़ की पूजा करने से आपके जीवन में आने वाली.

हिंदू धर्म के अनुसार पीपल के पेड़ को बहुत ही शुभ माना जाता है। माना जाता है कि पीपल के पेड़ में त्रिदेवताओं का वास होता है। इसीलिए बहुत स्थानों पर पीपल की पूजा भी की जाती है। मान्यता यह भी है के पीपल के पेड़ की पूजा करने से आपके जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का का अंत होता है और इसके पत्तों को भी बहुत भी चमत्कारी और लाभकारी माना जाता है। आज हम आपको इससे जुड़े कुछ उपाय के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे करने से आपको बहुत से लाभ प्राप्त होंगे। आइए जानते है क्या है वह कुछ उपाय:

– पीपल के 11 पत्तों से करें ये उपाय
पीपल के पत्तों से सफलता पाने का अचूक उपाय बताया गया है. इस उपाय को करने से व्यक्ति सभी तरह के कार्य में सफलता प्राप्त कर सकता है. इसके लिए सबसे पहले पीपल के 11 पत्ते लेकर उन्हें साफ पानी से धो लें. ध्यान रहे कि पत्ता कहीं से भी खंडित नहीं होना चाहिए.

अब इन पत्तों पर कुमकुम, अष्टगंध और चंदन मिलाकर श्री राम का नाम लिखें. ध्यान रहे कि श्री राम का नाम लिखते हुए हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. फिर इन पत्तों की एक माला बनाकर हनुमानजी को अर्पित कर दें. मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से सभी प्रकार के कार्यों में सफलता अवश्य प्राप्त होती है.

– मंगलवार या शनिवार के उपाय
पीपल के पत्ते से जुड़ा एक उपाय और है, जिसे मंगलवार या शनिवार के दिन किया जा सकता है. इसके लिए पीपल का एक पत्ता तोड़कर गंगाजल से धोकर इसे साफ कर लें. इसके बाद इस पत्ते पर हल्दी और दही से अनामिका उंगली की मदद से “हीं” लिखें और इसे धूप-दीप दिखाकर अपने पर्स में रखें. आप इस विधि को शनिवार के दिन दोहरा सकते हैं. ऐसा करने से आपकी धन से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी और पुराने पत्ते को किसी पवित्र स्थान पर जाकर छोड़ दें.

- विज्ञापन -

Latest News