विज्ञापन

Ajay Devgn की फिल्म ‘Maidaan’ से नया वीडियो किया शेयर

फिल्म मैदान फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहमान के जीवन पर आधारित है। अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन ने 1952 से 1962 तक रहे भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है।

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म मैदान से नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म मैदान फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहमान के जीवन पर आधारित है। अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन ने 1952 से 1962 तक रहे भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है। उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार भी कहा जाता है। अजय देवगन ने फिल्म मैदान से नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में अजय देवगन की एंट्री दिखाई गई है। अजय देवगन अपने खिलाड़ियाें से बात करते भी नजर आ रहे हैं।

वीडियो में फुटबॉल का ग्राउंड नजर आ रहा है। इसके बाद अजय देवगन कहते हुए सुनाई देते हैं कि सोच एक, समझ एक, दिल एक, दिमाग एक, इसलिए आज मैदान में उतरना 11, लेकिन दिखना सिर्फ एक। इस वीडियो को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, मैदान में उतरेंगे ग्यारह सिर्फ ग्यारह दिनों में।

फिल्म मैदान में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, रुद्रनील घोष और गजराज राव भी हैं। बोनी कपूर, आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म ईद 2024 के अवसर पर 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

Latest News