विज्ञापन

TVF के ‘ग्राम चिकित्सालय’ में Dr. Gargi बनीं Akanksha Ranjan Kapoor ने शेयर की BTS तस्वीरें, लिखी दिल की बात

डिजिटल एंटरटेनमेंट के इस दौर में जब कंटेंट की भीड़ में गुणवत्ता अक्सर खो जाती है, वहीं TVF (The Viral Fever) लगातार ऐसी कहानियाँ लेकर आता है जो दर्शकों के दिल को छू जाती हैं।

- विज्ञापन -

एंटरटेनमेंट डेस्क: डिजिटल एंटरटेनमेंट के इस दौर में जब कंटेंट की भीड़ में गुणवत्ता अक्सर खो जाती है, वहीं TVF (The Viral Fever) लगातार ऐसी कहानियाँ लेकर आता है जो दर्शकों के दिल को छू जाती हैं। उनकी नई वेब सीरीज़ ‘ग्राम चिकित्सालय’ इस बात का ताजा उदाहरण है, जिसमें ग्रामीण भारत की चिकित्सा व्यवस्था को एक संवेदनशील और मज़बूत नज़रिए से दिखाया गया है।

इस सीरीज़ में आकांक्षा रंजन कपूर ने डॉ. गर्गी का किरदार निभाकर दर्शकों को न सिर्फ हैरान किया बल्कि भावनात्मक रूप से भी जोड़ लिया। हाल ही में आकांक्षा ने शो की कुछ बिहाइंड-द-सीन (BTS) तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए TVF के संस्थापक अरुणाभ कुमार के लिए एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने उन्हें अपना गाइड, मेंटर और प्रेरणा बताया।

-आकांक्षा का किरदार: सहजता में छिपी गहराई

‘ग्राम चिकित्सालय’ में आकांक्षा रंजन कपूर की प्रस्तुति न केवल प्रभावशाली थी बल्कि बेहद वास्तविक भी लगी। ग्रामीण पृष्ठभूमि में एक शिक्षित और संवेदनशील डॉक्टर की भूमिका निभाते हुए उन्होंने एक ऐसा किरदार जिया जो आज के समय में प्रासंगिक और ज़रूरी है। उनकी परफॉर्मेंस में वह सादगी और गहराई थी जो एक कलाकार को दर्शकों से जोड़ती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akansha Ranjan (@akansharanjankapoor)

-अरुणाभ कुमार – केवल निर्माता नहीं, एक मार्गदर्शक

आकांक्षा ने अरुणाभ कुमार को लेकर जो बातें साझा कीं, उनसे ये साफ है कि TVF की दुनिया सिर्फ कंटेंट क्रिएशन तक सीमित नहीं है – यह एक क्रिएटिव इकोसिस्टम है, जहां टैलेंट को निखरने का पूरा मौका मिलता है। आकांक्षा ने लिखा: “आपने मुझे सिर्फ एक किरदार नहीं दिया, बल्कि मुझे खुद को खोजने का एक जरिया दिया। अरुणाभ, आप सिर्फ एक निर्माता नहीं, बल्कि मेरे लिए वो इंसान हैं जिन्होंने मेरे अंदर छिपे विश्वास को फिर से जगाया।” इस इमोशनल बयान ने सोशल मीडिया पर भी फैंस का दिल जीत लिया।

-TVF: कहानियों का एक आंदोलन

TVF की पहचान सिर्फ एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के तौर पर नहीं, बल्कि नई पीढ़ी की कहानियों के वाहक के रूप में भी बन चुकी है। ‘ग्राम चिकित्सालय’ से पहले भी ‘पंचायत’, ‘कोटा फैक्ट्री’, ‘गुल्लक’ जैसे शोज़ ने यह साबित किया है कि TVF आम ज़िंदगी के खास किस्सों को बड़ी खूबसूरती से पेश करता है।

Latest News