मुंबई : टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हाे गया हैं। हिना खान ने खुद सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी शेयर की हैं। उन्हाेंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लिखा हैं, कि ‘हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं कि मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं।’ उन्हाेंने आगे लिखा है, कि ‘मैं हिनाहोलिक्स और उन सभी लोगों के साथ कुछ जरूरी बात शेयर करना चाहती हूं, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज थ्री का ब्रेस्ट कैंसर है। इसके बावजूद मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। मैं स्ट्रॉन्ग हूं, डटी हुई हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका हैं।
इसी के साथ हिना खान ने फैंस से थोड़ी प्राइवेसी की मांग की हैं। उन्होंने कहा, कि ‘मैं आपसे थोड़ी प्राइवेसी चाहती हूं। मैं आपके प्यार और दुआ की सराहना करती हूं। ऊपरवाले की कृपा से, हमें विश्वास है कि मैं इस चुनौती को पार कर लूंगी और पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। प्लीज अपनी प्रार्थनाएं, दुआ और प्यार भेजते रहें।’
बता दें, हिना खान टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस के इस पोस्ट को पढ़कर फैंस हैरान हैं। वह एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। हिना खान के करियर पर नजर डालें तो, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से की थी। शो में वह परफेक्ट बहू के रूप में घर-घर मशहूर हुईं। इसके बाद वह खतरों के खिलाड़ी सीजन 8, कसौटी जिंदगी की 2 और बिग बॉस 11 जैसे शो में नजर आईं।
हिना ने फिल्मों में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म हैक्ड 2020 में रिलीज हुई, जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया। इसके अलावा, विश लिस्ट, अनलॉक और कंट्री ऑफ ब्लाइंड में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कई हिट म्यूजिक वीडियो भी दिए, जिसमें रांझणा, हमको तुम मिल गए, बारिश बन जाना और बरसात आ गई जैसे सॉग्स शामिल हैं। हाल ही में हिना ने गिप्पी ग्रेवाल स्टारर फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा के जरिए पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों की तारीफें बटोरी हैं।
स्तन कैंसर किसी भी अवस्था में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, लेकिन शुरुआती उपचार और सहायता से कई लोग इससे उबर पाते हैं। हिना खान द्वारा अपने निदान के बारे में खुलकर बात करने से स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता भी बढ़ सकती है और दूसरों को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।