विज्ञापन

‘बिग बॉस 17’: सलमान खान ने लगाई अनुराग डोभाल की क्लास, कहा- ‘ऐसे बयान देने से पहले सावधान रहना…’

मुंबई: ‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई। इस दौरान वह अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया पर जमकर बरसे। एपिसोड के शुरूआत में, घरवालों को एक टास्क दिया जाता है, जिसमें उनको उन सदस्य का नाम बताना होता है, जिनकी डोर विक्की जैन और.

मुंबई: ‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई। इस दौरान वह अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया पर जमकर बरसे। एपिसोड के शुरूआत में, घरवालों को एक टास्क दिया जाता है, जिसमें उनको उन सदस्य का नाम बताना होता है, जिनकी डोर विक्की जैन और मुनव्वर फारुकी के हाथों में है यानी वो इनकी कठपुतली है। इस टास्क में विक्की मास्टरमाइंड की तरह सामने आते हैं।

इस बीच सलमान अनुराग को भी फटकार लगाते हैं और कहते हैं कि इनका तो नाम लेना नहीं चाहिए भाई… इनकी जो आर्मी हैं, इन्होंने खुद कहा कि मैं इनसे पैसे कमाता हूं।इस बात को नकारते हुए अनुराग डोभाल कहते हैं कि उन्होंने फैंस से पैसा कमाने वाली बात नहीं कही। इसके बाद सलमान, अनुराग से कहते हैं कि तुमने किसी से कहा है। तभी मुनव्वर फारुकी हाथ उठाते हैं और कहते हैं कि उससे कहा है।

अनुराग ने एक्सप्लेनेशन देने की कोशिश की, लेकिन बीच में रोकते हुए सलमान मुनव्वर से पूछते है कि उन्होंने क्या कहा था।मुनव्वर ने बताया कि अनुराग ने कहा था, ‘उनसे मैं कमाता हूं और मेरा घर चलता है।’ सलमान कहते हैं- ‘यह नहीं कि मैं मेहनत करता हूं और कोशिश करता हूं कि उनका घर चले। आप उन बेचारों से पैसे कमा के अपना घर चला रहे हो।’

‘दबंग’ स्टार ने अनुराग से कहा कि उन्हें भविष्य में ऐसे बयान देने से पहले सावधान रहना चाहिए क्योंकि उनके फैन भी मेरे फैन क्लब का हिस्सा हो सकते हैं।अनुराग ने फिर भी एक्सप्लेनेशन देने की कोशिश की।इसके बाद सलमान ने भड़कते हुए कहा, ’मैं तुमसे बात नहीं करना चाहता, अनुराग। कोई है जो कहता है, ‘मेरा घर उनकी वजह से चलता है।’

Latest News