DDLJ के राज बने Diljit Dosanjh, Neeru Bajwa के साथ रीक्रिएट किया मूवी का आईकॉनिक सीन

जानेमाने अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने नीरू बाजवा के साथ सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे (डीडीएलजे) का आईकॉनिक ट्रेन सीन रीक्रिएट किया है।

मुंबई: जानेमाने अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने नीरू बाजवा के साथ सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे (डीडीएलजे) का आईकॉनिक ट्रेन सीन रीक्रिएट किया है। दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा का पंजाबी फील वाला एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिलजीत बिल्कुल ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ वाले राज की फीलिंग दे रहे हैं।

क्योंकि वो भी राज की तरह अपनी सिमरन यानी नीरू बाजवा को बुलाते दिख रहे हैं। दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा बहुत जल्द ‘जट एंड जूलियट 3’ में नजर आने वाले हैं। यह गाना उसी म्यूजिक वीडियो का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, तू जूलियट जट्ट दी नी, ओए शोटू पंजाब पुलिस भांगड़ा भी पौंदी आ ओए. जट्ट एंड जूलियट 3।

- विज्ञापन -

Latest News