विज्ञापन

Grammy Awards 2023: Ricky Kej ने करवाया भारत को प्राउड, तीसरी बार जीता ‘ग्रैमी’ अवॉर्ड

64वां ग्रैमी अवॉर्ड्स में एक बार फिर भारत ने अपना जलवा बिखेरा जिसमें बेंगलुरु बेस्ड कंपोजर रिकी केज ने देश को प्राउड कराते हुए तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जी हां, रिकी को उनकी एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए अवॉर्ड मिला है। जानकारी के लिए बता दने के रिकी केज के एल्बम.

64वां ग्रैमी अवॉर्ड्स में एक बार फिर भारत ने अपना जलवा बिखेरा जिसमें बेंगलुरु बेस्ड कंपोजर रिकी केज ने देश को प्राउड कराते हुए तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जी हां, रिकी को उनकी एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए अवॉर्ड मिला है।

जानकारी के लिए बता दने के रिकी केज के एल्बम को बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था। उन्होंने आइकॉनिक ब्रिटिश रॉक बैंड द पुलिस के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ अवॉर्ड शेयर किया। स्टीवर्ट कोपलैंड ने इस एल्बम मे रिकी के साथ सहयोग किया था। इस उपलब्धि के साथ, केज तीन ग्रैमी पुरस्कार पाने वाले अकेले इंडियन बन गए गए हैं।

ऐसे में खुद रिकी केज ने अपने थर्ड ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के बाद अपने काउंटरपार्ट के साथ तस्वीरें शेयर की और लिखा, “सुपर ग्रेटफुल, मेरा तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड.” इवेंट के दौरान केज ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। उन्होंने एक बंदगला सेट पहना था। इसी बीच अब उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिलने लगी हैं जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी शामिल हैं। इसी में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर रिकी को बधाई दी है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘बधाई हो सर।”

 

Latest News