आप सभी जानते ही होंगे के कलर्स पर नया सीरियल ‘जुनूनियत’ जल्द ही शुरू होने वाला है। इस सीरियल की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें मुख्य भूमिका में अंकित गुप्ता, गौतम सिंह विग और नेहा राणा नजर आने वाले हैं। ये संगीत, प्यार, भावनाओं और जूनून की दिल को छू लेने वाली कहानी है। बता दें के एक इंटरव्यू के दौरान- “जहान की भूमिका निभाने वाले अंकित गुप्ता ने कहा, “कलर्स और ड्रीमियाटा एंटरटेनमेंट का संगम सफल रहा है और मैं उनके साथ काम करते हुए बहुत खुश हूँ। दर्शक ‘बिग बॉस 16’ के कारण मुझे अच्छे से जान सके हैं और अब मैं संगीत पर आधारित इस नये फिक्शन शो के जरिये उनसे जुड़ते हुए उत्साहित हूँ। मेरा लुक ऐसा है, जिसमें संगीत के लिये जीने वाला एक इंसान झलकता है।”
इसके इलावा बाकि की कास्ट यानी के जॉर्डन की भूमिका निभाने जा रहे गौतम विग ने कहा, “संगीत पर आधारित कहानी ‘जुनूनियत’ में आना मेरे लिये आसान था। मैं अब भी उस प्यार को महसूस कर रहा हूँ, जो मुझे ‘बिग बॉस 16’ के सफर में दर्शकों से मिला और मैं इस नये शो में जॉर्डन के किरदार से दर्शकों को वही प्यार लौटाने की उम्मीद कर रही हूँ। अपने किरदार में ढलने के लिये मैंने वोकल्स और इंस्ट्रूमेंट्स सीखे हैं और वह मेरे लिये एक नया अनुभव था।”
नेहा राणा ने कहा, “जिन्दगी की सबसे बड़ी खुशकिस्मती है वह कर पाना, जो आप पसंद करते हैं। ‘जुनूनियत’ में मेरा किरदार इलाही जन्म से ही संगीत के मामले में बहुत टैलेंटेड है, लेकिन उसे एक खालीपन लगता है, जिसे उसकी माँ की मौजूदगी ही पूरा कर सकती है। उसकी और मेरी एक बात मिलती है कि हम दोनों को संगीत से सुख मिलता है। उसे संगीत से जो ताकत मिलती है, वही उसकी जुनूनियत है।‘’