कॉमेडियन कपिल शर्मा ने फिल्मों में तो हाथ आजमा ही किया है और अब कपिल बतौर सिंगर अपने करियर की नई शुरुआत भी करने जा रहे हैं। जी हां, इसकी जानकारी सिंगर गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। इस खबर को जान सभी फैंस बेहद खुश और उत्साहित हैं।
गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर न्यू सॉन्ग अलोन का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें कपिल शर्मा ब्राउन ओवरकोट, ब्लैक टी-शर्ट और डार्क सनग्लासेस पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, गुरु रंधावा ब्लैक स्वेटर, मैचिंग कोट और गलव्स पहने हुए दिख रहे हैं।
उन्होंने भी डार्क सनग्लासेस पहने हैं। सिंगर ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हम आपके साथ अलोन को शेयर करते हुए बहुत एक्साइटेड हैं। कपिल शर्मा के डेब्यू सॉन्ग को सुनने के लिए दुनिया इंतजार नहीं कर सकती। ये गाना 9 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज होगा।’
View this post on Instagram
इसके इलावा ‘ज्विगाटो’ से फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया है। फिल्म की स्टोरी एक डिलीवरी ब्वॉय के ईर्दगिर्द घूमती है, जो आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पिछले साल 2022 में कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो की स्क्रीनिंग टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई थी।