बॉलीवुड : इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुए प्यार की खूबसूरत कहानी कहती फिल्म ‘लेट्स मीट’ का पहला गाना फिल्म मेकर्स के द्वारा रिलीज़ कर दिया गया है। इसके साथ ही गाने का विडिओ टीज़र भी आउट कर दिया गया है। कुछ दिनों के बाद वेलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है ऐसे में यह गाना लव बर्ड्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। फिल्म का गाना “चौवीह घंटे.. तेरा खयाल रैंदा ऐ” एक मेलोडी सॉन्ग है जो काफी रोमांटिक है। पूरा गाना पंजाबी लहजे में गाया गया है जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को केंद्र में रखकर फिल्माया और गाया गया है। गाने के बोल और म्यूजिक इतना प्यारा है कि बार बार सुनने और गुनगुनाने का मन करेगा। यह गाना उनके लिए गिफ्ट है जो अपने पार्टनर से दूर रहते हैं वह इस गाने के जरिए अपनी फीलिंग एक्स्प्रेस कर पाएंगे।
अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर सुना जा सकता है सॉन्ग
यूवी फिल्म्स के बैनर तले बनी और प्रदीप रंगवानी द्वारा निर्मित फिल्म लेट्स मीट का यह रोमांटिक सॉन्ग अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर सुना जा सकता है। यह गाना स्पॉटीफाई, गाना डॉट कॉम, यूट्यूब म्यूजिक, जिओ सावन, अमेजॉन म्यूजिक, एप्पल म्यूजिक तथा यूवी म्यूजिक आदि ऐप्स पर सुना जा सकता है। सिद्धांत मिश्रा द्वारा लिखे गए इस रोमांटिक लव सॉन्ग तो आवाज दी है सुप्रसिद्ध सिंगर जावेद आली ने और गाने का म्यूजिक दिया है सिद्धांत मिश्रा ने। फिल्म में तनुज विरवानी ने लीड कैरेक्टर निखिल का रोल प्ले किया है जो कि एक ऐक्टर है और एक्स्ट्रोवर्ट नेचर का बिंदास लड़का है। निखिल सोशल मीडिया साइट पर चैट करते हुए एक ऐसी लड़की के प्यार में पड़ जाते हैं जो स्वभाव से बेहद शर्मीली है। इन्ही दोनों के रीलेशनशिप में आने वाले उतार-चढ़ाव, ट्विस्ट एण्ड टर्न को दर्शाती फिल्म लेट्स मीट 7 फरवरी को सिनेमघरों में रिलीज कर दी जाएगी।
इस दिन सिनेमाघरों में बड़े स्तर पर होगी रिलीज…
यूवी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘लेट्स मीट’ का निर्देशन रविंदर (रिकी) संधू ने किया है और इसके निर्माता प्रदीप रंगवानी हैं। अनिल बी अक्की ने फिल्म की कहानी लिखी है और फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग रविंदर (रिकी) संधू ने लिखा है। प्रेम कहानी पर आधारित होने की वजह से फिल्म में संगीत भी अच्छा होगा। फिल्म का संगीत प्रिनी सिद्धांत माधव और रोहन & रोहन ने दिया है और नवीन त्यागी के लिरिक्स को अपनी मधुर आवाज से सजाया है मशहूर सिंगर्स जावेद अली, नकाश अजीज और रोहन प्रधान ने। फिल्म के सिनेमैटोग्राफी की ज़िम्मेदारी संभाली है अनिल बी अक्की ने। फिल्म ‘लेट्स मीट’, वेलेंटाइन वीक की शुरुआत में 7 फरवरी को सिनेमाघरों में बड़े स्तर पर रिलीज की जाएगी।