Chandu Champion: Shabana Azmi बहुत पसंद आई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’, Kartik Aryan के लिए एक्ट्रेस ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी को कार्तिक आर्यन और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ‘चंदू चैंपियन’ देखने पहुंचे। शबाना आजमी ने कार्तिक और कबीर खान के काम की तारीफ की। शबाना आजमी ने कहा कि चंदू चैंपियन बेहतरीन फिल्म है।

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है। हर कोई कार्तिक आर्यन के किरदार को पसंद कर रहा है। दरअसल यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलिकांत पेटकर के जीवन संघर्षों पर आधारित है। जिसमे कार्तिक आर्यन की भूमिका को काफी पसंद किया जा रहा है और इसके लिए उनकी तारीफ भी हो रही है।

वही बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी को कार्तिक आर्यन और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ‘चंदू चैंपियन’ देखने पहुंचे। शबाना आजमी ने कार्तिक और कबीर खान के काम की तारीफ की। शबाना आजमी ने कहा कि चंदू चैंपियन बेहतरीन फिल्म है। मैं तो रो-रो के पागल हो गई और कार्तिक का काम बहुत अच्छा था। कबीर ने बहुत अच्छा काम किया। मैंने बहुत दिनों के बाद कबीर की फिल्म देखी। कहानी ने हमें सेकंड हाफ में भी बांधे रखा। फिल्म देखते हुए मैं रोना बंद नहीं कर पाई। चंदू चैंपियन प्रेरणादायक कहानी है।

- विज्ञापन -

Latest News