मुंबई: शाहिद कपूर की मच-अवेटेड फिल्म देवा का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, और इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। फैंस काफी वक्त से शाहिद को एक दमदार और एक्शन से भरपूर रोल में देखने का इंतजार कर रहे थे, और इस बार वो हर उम्मीद पर खरे उतरे हैं। पोस्टर्स, टीज़र और गाने से ऑडियंस को टीज़ करने के बाद, अब मेकर्स ने जबरदस्त ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है, जिसमें भरपूर एक्शन और दिलचस्प सीक्वेंस हैं।
शाहिद के दमदार एक्शन सीन्स और उनकी जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस ने सब पर गहरा असर छोड़ा है। फैंस उनकी इस जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन की खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म के विजुअल्स भी उतने ही धमाकेदार हैं, जो देवा की भव्यता और एनर्जी को दिखाते हैं। उनकी परफॉर्मेंस और पावरफुल एक्शन सीक्वेंस ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई है, और अब फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
https://x.com/zhumur2/status/1880165426078056931?s=46&t=PusltWkTns46RNMqjWxAeA
https://x.com/shanatich/status/1880165057994297463?s=48&t=PusltWkTns46RNMqjWxAeA
https://x.com/tanmaykathane/status/1880166010877264180?s=46&t=PusltWkTns46RNMqjWxAeA
https://x.com/shahidz_somi/status/1880165282683187687?s=46&t=PusltWkTns46RNMqjWxAeA
मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई देवा एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होने वाली है। ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ हो रही है।