मुंबई: सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर अपने ऐलान के समय से ही चर्चा में है। हाल ही में मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया, जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया है। टीम टीजर लॉन्च के लिए तैयार थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। अब ये 28 दिसंबर को शाम 4:05 बजे फिल्म के मच अवेटेड टीजर को रिलीज किया जाना है।
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सिकंदर के टीजर लॉन्च में देरी हो रही है:
“देश डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे रहा है, ऐसे में हमने #Sikandar टीज़र लॉन्च को रीशेड्यूल कर के अब कल शाम 4:05 बजे लॉन्च करने का फैसला किया है।
इस वक्त, जब पूरा देश श्रद्धा और सम्मान में डूबा है, हम भी एकजुट होकर साथ खड़े हैं। आपके सब्र और समझदारी के लिए धन्यवाद। यकीन मानिए, टीज़र का इंतजार करना बिल्कुल सही साबित होगा!🙏
#TeamSikandar”
View this post on Instagram
सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टर सिकंदर के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं।