विज्ञापन

Sunny Leone को केरल की एक यूनिवर्सिटी में परफॉर्म करने की नहीं मिली इजाजत

अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों सुर्खियों में आ गई है। इसकी वजह उनका डांस शो कैंसिल होना।

नई दिल्ली: अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों सुर्खियों में आ गई है। इसकी वजह उनका डांस शो कैंसिल होना। सनी 5 जुलाई को केरल की एक यूनिवर्सिटी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग कैंपस में डांस शो करने वाली थीं। इसकी जानकारी कालेज के रजिस्ट्रार को दी गई थी। लेकिन सनी को डांस शो की परमिशन नहीं मिली। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. मोहनन कुन्नुमल ने रजिस्ट्रार को ये निर्देश दिए कि कैंपस में सनी का शो आयोजित नहीं किया जाएगा। दरअसल पिछले साल नवबंर में केरल के एनार्कुलम जिले में कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी में एक कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कॉन्सर्ट में भगदड़ मच गई थी। उस भगदड़ में यूनिवर्सिटी के 4 स्टूडैंट की मौत हो गई थी। इसके साथ ही 60 से ज्यादा स्टूडैंट घायल भी हो गए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है कि सनी के डांस शो को मनोरमा एंड मातृभूमि प्रोगाम की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।

Latest News