मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की आने वाली फिल्म‘आईबी 71’का टीजर रिलीज कर दिया गया है।संकल्प रेड्डी के निर्देशन में बन रही फिल्म‘आईबी 71’भारतीय खुफिया एजेंसी और पाकिस्तान के बीच युद्ध के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म आईबी 71 का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में विद्युत जामवाल एक अंडरकवर एंजेट के किरदार में नजर आएंगे।
विद्युत जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर‘आईबी71’के टीजर की झलक दिखाई है। आईबी 71 फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए विद्युत जामवाल ने कैप्शन में लिखा,‘इंडिया का सबसे कॉन्फिडेंशियल मिशन, जिसने हमें 1971 के वॉर में जीत दिलाई।विद्युत जामवाल ने फिल्म आईबी 71 को अपने प्रोडक्शन हाउस एक्शन हीरो के बैनर तले को-प्रोड्यूस भी किया है।
इसके अलावा टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और अब्बास सैय्यद मूवी को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी आदित्य शास्त्री ने लिखी है। यह फिल्म 12 मई , 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।