नरवाना में युवक से ठगे 19 लाख 15 हजार, ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, फर्जी वीजा और टिकट देकर भेजा एयरपोर्ट

हरियाणा के जींद स्थित नरवाना से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लूट लिया। युवक के रुपए भी डूबे और युवक ऑस्ट्रेलिया भी नही पहुंचा। एजेंट ने उससे पूरी रकम 2 टुकड़ों में बरामद की और फिर शुरू हुआ बहानों का सिलसिला। गांव धमतान निवासी जगबीर.

हरियाणा के जींद स्थित नरवाना से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लूट लिया। युवक के रुपए भी डूबे और युवक ऑस्ट्रेलिया भी नही पहुंचा। एजेंट ने उससे पूरी रकम 2 टुकड़ों में बरामद की और फिर शुरू हुआ बहानों का सिलसिला।

गांव धमतान निवासी जगबीर ने बताया की वह ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता था। जिसके लिए युवक ने एजेंट से संपर्क किया। युवक अपने भाई दिलबाग के साथ एजेंट के कार्यालय पहुंच गया। जहां दोनो पक्षों के बीच 19 लाख 15 हजार में वीजा लगवाने की बात तय हो गई।

एजेंट संजीव ढुल निवासी कुरुक्षेत्र पासपोर्ट और बाकी अन्य दस्तावेज ले लिए। जिसके बाद संजीव ढुल 6 लाख 50 हजार रुपए एडवांस के तौर पर ले गया। लेकिन अभी तक वीजा नहीं दिया था। उसके कुछ दिनों बाद संजीव ढुल अपने अपने साजेदार फरीदकोट निवासी कुलबीर, वेस्ट दिल्ली निवासी चेतन उर्फ भल्लाओर सिरसा निवासी साहिल उर्फ हरमीत युवक के घर आए और बकाया राशि लेकर चले गए।

जिसके बाद एजेंट ने जगबीर को बहाने देना शुरू कर दिया। फ्लाइट की टिकट बुक कराने का आश्वासन देता रहा। हद तो तब हो गई जब 5 से 6 माह बीत गए और एजेंट की और से कोई प्रतिक्रिया दिखाई नही दी। कुछ माह बाद एजेंट ने एक टिकट बुक कराई लेकिन एयरपोर्ट जाकर मालूम हुआ की टिकट और वीजा फर्जी था।

युवक ने एजेंट से बात की तो एजेंट ने कहा की इस बार कोई गड़बड़ नहीं होगी। दूसरी टिकट बुक करवाता हूं। और टिकट बुक नहीं हुई तो रुपए वापस कर दिए जायेंगे। जिसके बाद फिर से बहानों और टालने का सिलसिला शुरू हो गया। जब जगबीर और उसके भाई ने एजेंट पर ज्यादा दवाब डाला तो एजेंट ने युवक को जान से मरवाने की धमकी दे दी।

जिसके बाद जगबीर और उसके भाई दिलबाग ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने एजेंट उसकी पत्नी और अन्य 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। जगबीर की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News