करनाल में विदेश भेजने के नाम पर आरोपी ने ठगे 15.65 लाख रुपए, ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए थमाया फर्जी वीजा, मामला दर्ज

हरियाणा के करनाल में व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर आरोपी ने 15.65 लाख रुपए ठग लिए। व्यक्ति ने जब वीजा की जांच करवाई तो वह फर्जी निकला। फर्जी वीजा देने पर व्यक्ति ने आरोपी से पूछताछ की ओर रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने अभद्र व्यवहार के साथ जान से मारने की धमकी.

हरियाणा के करनाल में व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर आरोपी ने 15.65 लाख रुपए ठग लिए। व्यक्ति ने जब वीजा की जांच करवाई तो वह फर्जी निकला। फर्जी वीजा देने पर व्यक्ति ने आरोपी से पूछताछ की ओर रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने अभद्र व्यवहार के साथ जान से मारने की धमकी दे दी।

दरअसल किसी समारोह में कुडलान गांव निवासी राकेश की मुलाकात प्रदीप से हुई थी। प्रदीप ने बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। राकेश भी अपने भांजे सागर, ममेरे भाई प्रवीण और अपने दोस्त रिंकू को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहता था। जिस सिलसिले में दोनो को बीच बातचीत होने लगी।

प्रदीप ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में अभी वर्क परमिट खुले हुए है। लोगों को भेजने में कोई परेशानी नहीं आएगी। दोनो पक्षों के बीच 12–12 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के लिए तय किए गए। तीनों के कुल 36 लाख रुपए तय किए गए। जिसके बाद वीजा तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सिक्योरिटी के तौर पर प्रदीप ने एक ब्लैंक चेक और 15.65 लाख रुपए जमा करवा लिए।

जब वीजा तैयार हुआ तो राकेश को वीजा लेते समय वीजा ठीक नहीं लगा। उसकी जांच कराने पर मालूम हुआ कि वीजा नकली है। जिसके बाद राकेश ने प्रदीप से अपने जमा किए हुए रुपए वापस मांगे। रुपए की मांग करने पर प्रदीप ने अपने असली रंग दिखा दिए।

प्रदीप ने राकेश के साथ गाली–गलौज की ओर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। जिसके बाद पीड़ित ने असंध पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव अन्देसरा निवासी शिव कुमार, सागर बाबा, रणदीप सिंह, भाग सिंह, प्रदीप, सलिंद्र पुत्र सुंदरलाल और सुमित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

असंध थाना जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News