रोहतक में शेयर मार्केट ने नाम पर व्यक्ति के साथ हुई ठगी, मुनाफे के लालच में लगा 4 लाख 75 हजार रुपए का चूना

हरियाणा के रोहतक में एक व्यक्ति ने शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी और ठगी का पता चलते ही साइबर क्राइम थाना के शिकायत दी। शेयर मार्केट ने निवेश के नाम पर व्यक्ति से 4 लाख 74 हजार 996 रुपए ठग लिए। व्यक्ति रोहतक के डीएलएफ कॉलोनी में रहता है। डीएलएफ कॉलोनी.

हरियाणा के रोहतक में एक व्यक्ति ने शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी और ठगी का पता चलते ही साइबर क्राइम थाना के शिकायत दी। शेयर मार्केट ने निवेश के नाम पर व्यक्ति से 4 लाख 74 हजार 996 रुपए ठग लिए।

व्यक्ति रोहतक के डीएलएफ कॉलोनी में रहता है। डीएलएफ कॉलोनी निवासी अमित गर्ग ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि यह सब व्हाट्सएप पर आए लिंक्स और कुछ मैसेज के वजह से हुआ। अमित ने बताया कि 9 मई को उनके फोन पर एक लिंक आया।

व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर खरीदने व बेचने से संबंधित जानकारी के मैसेज व्यक्ति तक पहुंचने लगे। इसी बीच व्हाट्सएप कॉल पर किसी से अज्ञात से अमित के बात हुई। जिसने स्वयं को कंपनी के असिस्टेंट बताया। व्हाट्सएप पर ही ठगों ने अमित को पूरी प्रोसेस समझा दी। अमित भी बातों में आकर प्रक्रिया सीखने लगा।

अमित ने बताया। व्हाट्सएप ग्रुप में आए लिंक पर क्लिक करते ही फोन में ऐप इंस्टाल हो गया। उसके बाद अमित ने ऐप में स्वयं को रजिस्टर किया। अमित बताई गई प्रक्रिया का अनुसरण करते रहे। इसके बाद ठगों ने अमित से अलग–अलग तारीखों में हुए कुल 5 ट्रांजैक्शंस में 4 लाख 74 हजार 996 रुपए डलवा लिए।

अमित को ठगी का पता तब चला जब किसी कारणवश उन्होंने रुपए निकलने चाहे परन्तु रुपए नहीं निकले। जिसके बाद उन्होंने पूछताछ की तो ठग अमित से और रुपए जमा करने की लिए कहने लगे। जिसके बाद अमित ने साइबर क्राइम पुलिस थाना रोहतक में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News