16वीं चीन-जापान-दक्षिण कोरिया स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक पेइचिंग में आयोजित 

16वीं चीन-जापान-दक्षिण कोरिया स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक 3 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित हुई। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप निदेशक लेई हाईछाओ, जापान के स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण उप मंत्री काज़ुहिरो ओशिमा, दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय के उप मंत्री पार्क मिन-सू, विश्व स्वास्थ्य संगठन के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र की कार्यवाहक.

16वीं चीन-जापान-दक्षिण कोरिया स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक 3 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित हुई। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप निदेशक लेई हाईछाओ, जापान के स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण उप मंत्री काज़ुहिरो ओशिमा, दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय के उप मंत्री पार्क मिन-सू, विश्व स्वास्थ्य संगठन के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र की कार्यवाहक क्षेत्रीय निदेशक सुज़ैन जैकब्स और चीन-जापान-दक्षिण कोरिया सहयोग सचिवालय के महासचिव ली हीसेप ने एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए इस बैठक में भाग लिया।

बैठक में चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच स्वास्थ्य सहयोग में प्राप्त उपलब्धियों का सिंहावलोकन किया गया और संक्रामक रोग महामारी के लिए स्वास्थ्य आपातकालीन तैयारी, प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणालियों के लचीलेपन को मजबूत करने, सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज को बढ़ावा देने, बुजुर्ग देखभाल सेवाओं को मजबूत करने और स्वस्थ उम्र बढ़ने को बढ़ावा देने में प्रथाओं और अनुभवों पर गहन रूप से आदान-प्रदान किया।

इस के साथ इन क्षेत्रों में तीनों पक्षों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में “16वीं चीन, जापान और दक्षिण कोरिया स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के संयुक्त वक्तव्य” को पारित किया गया। बैठक के बाद तीनों पक्षों ने संयुक्त रूप से “चीन, जापान और दक्षिण कोरिया स्वास्थ्य सहयोग ज्ञापन” पर हस्ताक्षर किए। यह एक प्रतिष्ठित उपलब्धि है। 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News