Kharkiv में रूस के ड्रोन हमले में 4 लोगों की मौत, 12 घायल

क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सीनीहुबोव ने यह जानकारी दी हैं। रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर कम से कम 15 ड्रोन से हमले किये, जिनमें से कुछ को हवाई रक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया।

कीवः रूसी सैनिकों ने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात यूक्रेन के खारकीव शहर में कई ड्रोन हमले किये, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गए। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सीनीहुबोव ने यह जानकारी दी हैं। रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर कम से कम 15 ड्रोन से हमले किये, जिनमें से कुछ को हवाई रक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया।

रूस द्वारा हाल ही में एक बहुमंजिला इमारत को निशाना बनाकर किये गये हमले में तीन बचावकर्मियों की मौत हो गयी थी। घटनास्थल पर छह लोग घायल हुए थे। ड्रोन के हमले में एक अन्य 14 मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हुई, जिससे 69 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी।

हाल के कुछ हफ्तों में रूसी सैनिकों ने खारकीव को लगातार निशाना बनाया है। यूक्रेन का यह पूर्वी शहर रूस की सीमा के करीब है और उस पर बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन दोनों से हमला किया गया।

- विज्ञापन -

Latest News