विज्ञापन

लेबनान से उत्तरी इजरायल पर दागी गयीं लगभग 40 मिसाइलें

तेल अवीव: लेबनान से उत्तरी इज़रायल की ओर रविवार को लगभग 40 मिसाइलें दागी गयीं, जिनमें से कुछ को रास्ते में ही मार गिराया गया। हमलों में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने आज सुबह यह जानकारी दी। आईडीएफ ने एक बयान में कहा, “ऊपरी गलीली क्षेत्र और.

- विज्ञापन -

तेल अवीव: लेबनान से उत्तरी इज़रायल की ओर रविवार को लगभग 40 मिसाइलें दागी गयीं, जिनमें से कुछ को रास्ते में ही मार गिराया गया। हमलों में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने आज सुबह यह जानकारी दी। आईडीएफ ने एक बयान में कहा, “ऊपरी गलीली क्षेत्र और उत्तरी गोलान हाइट्स में स्थानीय समयानुसार 8:19 और 8:20 के बीच अलार्म बजने के बाद, लेबनानी पक्ष से लगभग 40 मिसाइलें दागे जाने का पता चला, जिनमें से कुछ को रास्ते में ही मार गिराया गया, बाकी खुले इलाकों में गिरे। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Latest News