America : Los Angeles की पहली महिला मेयर बनीं Karen Ruth Bass

लॉस एंजिलिसः डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता कैरेन रूथ बास ने लॉस एंजिलिस की मेयर के रूप में शपथ ली और इसी के साथ वह शहर के शीर्ष पद पर आसीन होने वाली पहली महिला एवं दूसरी अश्वेत व्यक्ति बन गईं। उन्हें अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शपथ दिलाई। बास ने ऐसे समय में शपथ.

लॉस एंजिलिसः डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता कैरेन रूथ बास ने लॉस एंजिलिस की मेयर के रूप में शपथ ली और इसी के साथ वह शहर के शीर्ष पद पर आसीन होने वाली पहली महिला एवं दूसरी अश्वेत व्यक्ति बन गईं। उन्हें अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शपथ दिलाई। बास ने ऐसे समय में शपथ ली है, जब देश का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर कई संकटों से जूझ रहा है। बास सोमवार को औपचारिक रूप से कार्यभार संभालेंगी।

बास के सामने बढ़ती अपराध दर को कम करने, नस्लवाद एवं भ्रष्टाचार से जूझ रहे शहर के प्रशासन में विश्वास बहाल करने और कोरोना वायरस महामारी के बीच बेघर हुए हजारों लोगों को घर मुहैया कराने की चुनौती होगी। बास (69) ने कहा कि इन चुनौतियों से पार पाने के लिए सरकार की विभिन्न शाखाओं को एकजुट होकर काम करना चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News