विज्ञापन

डेनवर हवाई अड्डे पर ‘American Airlines’ के विमान में लगी आग, 12 लोग अस्पताल में भर्ती 

डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के एक विमान में उस समय आग लग गई जब वह उतर रहा था।

- विज्ञापन -

इंटरनेशनल डेस्क: डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के एक विमान में उस समय आग लग गई जब वह उतर रहा था। जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया गया। डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि 12 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर से ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट के अनुसार, अस्पताल ले जाए गए सभी लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ (एफएए) ने एक बयान में कहा कि कोलोराडो स्प्रिंग्स हवाई अड्डे से डलास फोर्ट वर्थ जा रही उड़ान 1006 को डेनवर की ओर मोड़ दिया गया और चालक दल द्वारा इंजन में खराबी की सूचना दिए जाने के बाद शाम पांच बजकर 15 मिनट पर इसे सुरक्षित रूप से उतारा गया। एफएए ने बताया कि बोइंग 737-800 के इंजन में आग लग गई थी। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि बृहस्पतिवार अपराह्न् जब आग लगी तब विमान, गेट ‘सी38’ पर था।

सोशल मीडिया पर पोस्ट एक तस्वीर में विमान के चारों ओर धुआं निकलता दिखाई दे रहा था। विमानन कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 172 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को र्टिमनल पर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने शाम तक आग बुझा दी। एफएए ने कहा कि वह इस घटना की जांच करेगा।

Latest News