China, Europe से Sodium Cyanide के आयात की डंपिंग-रोधी जांच शुरू

नई दिल्ली: भारत ने घरेलू कंपनियों से मिली शिकायतों के आधार पर चीन, यूरोपीय संघ, जापान और दक्षिण कोरिया से विषाक्त रसायन सोडियम साइनाइड के आयात की डंपिंग-रोधी जांच शुरू की है। सोडियम साइनाइड का इस्तेमाल सोने एवं चांदी को उनके अयस्कों से अलग करने में किया जाता है। इसके अलावा कीटनाशक दवाओं, रंगरोगन उत्पाद.

नई दिल्ली: भारत ने घरेलू कंपनियों से मिली शिकायतों के आधार पर चीन, यूरोपीय संघ, जापान और दक्षिण कोरिया से विषाक्त रसायन सोडियम साइनाइड के आयात की डंपिंग-रोधी जांच शुरू की है। सोडियम साइनाइड का इस्तेमाल सोने एवं चांदी को उनके अयस्कों से अलग करने में किया जाता है। इसके अलावा कीटनाशक दवाओं, रंगरोगन उत्पाद और दवाएं बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल एपीआई में भी इसका इस्तेमाल होता है। वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने चीन, यूरोपीय संघ, जापान एवं कोरिया से सोडियम साइनाइड के आयात में डंपिंग-रोधी प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने से जुड़ी शिकायतों की जांच शुरू की है।

हिंदुस्तान केमिकल कंपनी और यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड ने इन देशों से आयात के दौरान डंपिंग प्रावधानों की जांच करने का अनुरोध किया था। डीजीटीआर ने एक अधिसूचना में कहा कि इन देशों से बड़े पैमाने पर किए जा रहे सोडियम साइनाइड के आयात का घरेलू उद्योग पर असर पड़ रहा है। आवदेकों ने कहा है कि इन देशों से सोडियम साइनाइड की भारत में डंपिंग किए जाने का प्रथम दृष्टया मामला नजर आता है। इस जांच के दौरान अप्रैल, 2019 से लेकर मार्च, 2022 के दौरान किए गए आयात पर गौर किया जाएगा। जांच में आरोप सही पाए जाने पर डीजीटीआर डंपिंग-रोधी शुल्क लगाने के बारे में कोई अनुशंसा करता है। हालांकि, इस बारे में फैसला लेने का अधिकार वित्त मंत्रालय को ही है।

- विज्ञापन -

Latest News