केंद्रीय आर्थिक कार्य बैठक पेइचिंग में आयोजित

चीन में केंद्रीय आर्थिक कार्य बैठक 11 से 12 दिसंबर तक पेइचिंग में आयोजित हुई ।चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस में भाग लेकर महत्वपूर्ण भाषण दिया।उन्होंने वर्ष 2023 आर्थिक कार्य का सिंहावलोकन कर वर्तमान आर्थिक स्थिति का गहराई से विश्लेषण किया और वर्ष 2024 आर्थिक कार्य का व्यवस्थित इंतजाम किया । इस बैठक में.

चीन में केंद्रीय आर्थिक कार्य बैठक 11 से 12 दिसंबर तक पेइचिंग में आयोजित हुई ।चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस में भाग लेकर महत्वपूर्ण भाषण दिया।उन्होंने वर्ष 2023 आर्थिक कार्य का सिंहावलोकन कर वर्तमान आर्थिक स्थिति का गहराई से विश्लेषण किया और वर्ष 2024 आर्थिक कार्य का व्यवस्थित इंतजाम किया ।

इस बैठक में बताया गया कि वर्तमान वर्ष में चीनी अर्थव्यवस्था अच्छी दिशा में बहाल हो रही है और गुणवत्ता विकास बढ़ाया जा रहा है ।कुछ कठिनाइयों व चुनौतियों के बावजूद चीन के विकास का लाभकारी तत्व प्रतिकूल तत्वों से अधिक मजबूत है ।लंबे समय से चीनी अर्थव्यवस्था की बुनियाद में बदलाव नहीं आया ।हमें विश्वास और हौसला बुलंद करना चाहिए ।

इस बैठक में कहा गया कि हमें गुणवत्ता विकास को नये युग का मूल सिद्धांत अपना कर पूरी तरह नये विकास की अवधारणा लागू कर आर्थिक गुणवत्ता की उन्नति और आर्थिक आकार का जायज़ विस्तार करना चाहिए ।चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाना सब से बड़ी राजनीति है ।हमें सीपीसी के एकीकृत नेतृत्व में व्यापक जनता को एकजुट कर आर्थिक विकास और गुणवत्ता विकास पर फोकस रखना चाहिए ताकि चीनी आधुनिकीकरण का ब्लूप्रिंट कदम-दर-कदम पूरा किया जाए। 

इस बैठक में बल दिया गया कि अगले साल गुणवत्ता विकास से केंद्रित रहकर आर्थिक कार्य को बखूबी अंजाम देना चाहिए ।बैठक में नौ पहलुओं के कार्यों के ठोस इंतजाम किए गए ,जिन में आधुनिक व तकनीकी सृजन से आधुनिक व्यवसाय की स्थापना ,घरेलू मांग के विस्तार पर खास जोर,अहम क्षेत्रों का सुधार गहराना ,उच्च स्तरीय खुलापन बढ़ाना,अहम क्षेत्रों के खतरों को मिटाना ,कृषि कार्य निरंतर बढ़ाना ,शहरों व ग्रामीम क्षेत्रों का ताल मेल विकास ,पारिस्थितिकी सभ्यता निर्माण व हरित विकास बढ़ाना और जनजीव सुधार शामिल हैं ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)

 

- विज्ञापन -

Latest News