फिलिस्तीन-इजरायल टकराव के विस्तार के विरोध में चीन : चीनी विदेश मंत्रालय

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोमवार को नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि चीन फिलिस्तीन-इजरायल मुठभेड़ पर कड़ी नजर रखे हुए है और टकराव में नागरिकों की मौत पर बहुत दुःख होता है । चीन नागरिकों पर नुकसान पहुंचाने का विरोध करता है और ऐसी काररवाई की निंदा भी करता है ।चीन.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोमवार को नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि चीन फिलिस्तीन-इजरायल मुठभेड़ पर कड़ी नजर रखे हुए है और टकराव में नागरिकों की मौत पर बहुत दुःख होता है । चीन नागरिकों पर नुकसान पहुंचाने का विरोध करता है और ऐसी काररवाई की निंदा भी करता है ।चीन टकराव के विस्तार और क्षेत्रीय स्थिरता बर्बाद करने की काररवाई का विरोध करता है । आशा है कि युद्ध विराम यथाशीघ्र ही साकार होगा और शांति बहाल होगी ।

उन्होंने बल दिया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक साथ तनाव कम करने की कोशिश करनी चाहिए । फिलिस्तीन-इजरायल मुठभेड़ को हल करने का रास्ता शांति वार्ता बहाल कर दो देश योजना लागू करना है ताकि फिलिस्तीन सवाल का यथाशीघ्र ही राजनीतिक समाधान किया जाए और विभिन्न पक्षों की समुचित ख्याल को गारंटी मिले ।चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ इस के लिए निरंतर कोशिश करता रहेगा ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

- विज्ञापन -

Latest News