विज्ञापन

मोरक्को को आपात राहत मदद देने को तैयार चीन:सीआईडीसीए

  चीनी अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी के प्रवक्ता शुवेइ ने 9 दिसंबर को बताया कि चीन मोरक्को में आये भारी भूकंप से जान माल के नुकसान पर संवेदना प्रकट करता है और आपदा पीड़ितों की जरूरतों के मुताबिक आपात मानवीय राहत प्रदान करने को तैयार है । ध्यान रहे 8 दिसंबर की रात मोरक्को में.

 

चीनी अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी के प्रवक्ता शुवेइ ने 9 दिसंबर को बताया कि चीन मोरक्को में आये भारी भूकंप से जान माल के नुकसान पर संवेदना प्रकट करता है और आपदा पीड़ितों की जरूरतों के मुताबिक आपात मानवीय राहत प्रदान करने को तैयार है ।

ध्यान रहे 8 दिसंबर की रात मोरक्को में जबरदस्त भूकंप आया ।ताजा आंकड़ों के अनुसार 2000 से अधिक लोगों की जान चली गयी है और 1400 से अधिक घायलों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है ।

(साभार—चाइना मीडिय़ा ग्रुप ,पेइचिंग)

Latest News