China ने इजिप्ट एड-2 उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण

4 दिसंबर को 12 बजकर 10 मिनट पर, चीन ने च्योउछुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लॉन्ग मार्च-2-सी वाहक रॉकेट से इजिप्ट एड-2 (मिस्र की सहायता–2) उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया। इस उपग्रह ने निर्धारित कक्षा में सफलता से प्रवेश किया और इस बार का प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल रहा। इस मिशन में शिंगछी-1 उपग्रहों.

4 दिसंबर को 12 बजकर 10 मिनट पर, चीन ने च्योउछुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लॉन्ग मार्च-2-सी वाहक रॉकेट से इजिप्ट एड-2 (मिस्र की सहायता–2) उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया। इस उपग्रह ने निर्धारित कक्षा में सफलता से प्रवेश किया और इस बार का प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल रहा। इस मिशन में शिंगछी-1 उपग्रहों के दूसरे समूह के ए और बी उपग्रहों को भी प्रक्षेपित किया गया।

इजिप्ट एड-2 उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से मिस्र की भूमि व संसाधनों की जनगणना के लिए किया जाता है, जो कृषि, वानिकी, शहरी निर्माण, पर्यावरण और आपदा निगरानी आदि क्षेत्रों में मिस्र के उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को पूरा करता है। लॉन्च किए गए दो उपग्रहों का इस्तेमाल मुख्य रूप से उपयोगकर्ताओं को वाणिज्यिक रिमोट सेंसिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जाता है। यह मिशन लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट की श्रृंखला की 499वीं उड़ान है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News