पाकिस्तानी प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को इस्लामाबाद में चाइना मीडिया ग्रुप की संवाददाता के साथ एक विशेष साक्षात्कार में बताया कि चीन के विकास ने पाकिस्तान के लिए एक मिसाल और नया समाधान योजना पेश की। हमें चीनी मॉडल से सीखकर पाकिस्तान का स्वतंत्र व तेज़ विकास पूरा करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीनी जनता ने विश्व का दूसरा सबसे बड़ा आर्थिक समुदाय निर्मिति किया और करोड़ों लोगों को गरीबी से छुटकारा दिलाने की करिश्मा रचा। यह दूरगामी रणनीतिक नियोजन का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को चीन के साथ सूचना तकनीक, कृषि, खनिज, ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग गहराने की खास इच्छा है।
उन्होंने कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था उच्च गुणवत्ता वाले विकास की ओर परिवर्तित हो रही है। पाकिस्तान चीनी व्यवसायों का स्थानांतरण स्वीकार करने को तैयार है ताकि चीन-पाक आर्थिक गलियारे के ढांचे के तहत साझी जीत पूरी की जाए। साक्षात्कार में शरीफ ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से प्रस्तुत वैश्विक विकास पहल का उच्च मूल्यांकन किया।
उन्होंने कहा कि विश्व के विभिन्न देशों व क्षेत्रों को समान विकास व समृद्धि के रास्ते में शामिल करना एक महान दृष्टकोण है। इसका मतलब है कि चीन दूसरे देशों के साथ समान विकास पूरा करने का उत्सुक है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)