कोलम्बिया में CIIE की पहली बार प्रचार बैठक आयोजित

छठे चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) ने 3 अप्रैल को कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में एक प्रचार बैठक आयोजित की। यह पहली बार है कि सीआईआईई ने कोलम्बिया में प्रचार बैठक आयोजित की, जिसमें कई उद्यमों और वाणिज्यिक संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो ब्यूरो के उप निदेशक ल्यू.

छठे चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) ने 3 अप्रैल को कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में एक प्रचार बैठक आयोजित की। यह पहली बार है कि सीआईआईई ने कोलम्बिया में प्रचार बैठक आयोजित की, जिसमें कई उद्यमों और वाणिज्यिक संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो ब्यूरो के उप निदेशक ल्यू फ़ूश्वे ने कहा कि कोलंबियाई कंपनियां कई वर्षों से सीआईआईई में भाग ले रही हैं और उनके उत्पादों को अच्छा मूल्यांकन प्राप्त हुआ है। उम्मीद है कि अधिक कंपनियां सक्रिय रूप से भाग लेंगी और अधिक उच्च गुणवत्ता वाली विशेष उत्पाद सीआईआईई मंच के माध्यम से चीनी बाजार में प्रवेश करेंगे।

कोलंबिया में चीनी दूतावास के कार्यवाहक राजदूत चांग लीफिंग ने कहा कि साल 2022 में चीन और कोलंबिया के बीच कुल द्विपक्षीय व्यापार 22.6 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा, जिसमें 2021 की तुलना में 13.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कोलंबिया के आयात के दूसरे सबसे बड़े स्रोत और दूसरे सबसे बड़े व्यापारिक भागीदार के रूप में चीन का स्थान और मज़बूत हो रहा है। कोलम्बिया की चीन को निर्यात संरचना को भी लगातार अनुकूलित किया जा रहा है, कोलम्बिया की कॉफी, फूल और एवोकैडो जैसे उत्पाद चीन में बहुत लोकप्रिय हैं। बता दें कि छठा सीआईआईई इस वर्ष नवंबर में चीन के शांगहाई में आयोजित किया जाएगा। मौजूदा प्रचार बैठक को चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो ब्यूरो, कोलंबिया में चीनी दूतावास और कोलंबिया-चीन निवेश व व्यापार चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) 

- विज्ञापन -

Latest News