हाइड्रोजन तकनीक के सहयोग का मुझ पर गहरा प्रभाव : जर्मन चांसलर 

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने 14 अप्रैल को बताया कि हाइड्रोजन तकनीक में जर्मनऔर चीनी उद्यमोंके सहयोग से उन पर गहरा प्रभाव पड़ा है । जर्मनी जर्मनी-चीन मैत्रीपूर्णआदान -प्रदान बरकरार रखकर द्विपक्षीय सहयोग नयी मंजिल पर पहुंचाने के लिए उत्सुक हैं । ध्यान रहे उस दिन की सुबह स्कोल्ज ने दक्षिण पश्चिमी चीन के छोंगछिंग.

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने 14 अप्रैल को बताया कि हाइड्रोजन तकनीक में जर्मनऔर चीनी उद्यमोंके सहयोग से उन पर गहरा प्रभाव पड़ा है । जर्मनी जर्मनी-चीन मैत्रीपूर्णआदान -प्रदान बरकरार रखकर द्विपक्षीय सहयोग नयी मंजिल पर पहुंचाने के लिए उत्सुक हैं ।

ध्यान रहे उस दिन की सुबह स्कोल्ज ने दक्षिण पश्चिमी चीन के छोंगछिंग शहर पहुंचकर चीन की औपचारिक यात्रा शुरू  की ।उन्होंने चीन-जर्मनी संयुक्त पूंजी वाले उद्यमऔर  चीन-जर्मनी जल निगरानी परियोजना का दौरा किया और संबंधित उद्यम व संस्था के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की ।

स्कोल्ज सबसे पहले बोस्च हाइड्रोजन पावरट्रेन सिस्टम (छोंगछिंग) लिमिटेड कंपनी आये ।उन्होंने इस कंपनी से विकसित हाइड्रोजन पावर उत्पाद और हाइड्रोजन फ्यूल सैल देखा और कर्मचारियों के परिचय सुने ।

उन्होंने बोस्च की तकनीकी प्रगति और इस कारखाने के निर्माण की गति पर खुशी जतायी ।उन्होंने कहा कि तकनीकी और आर्थिक क्षेत्रमें जर्मनी और छोंगछिंग के बीच सहयोग चलता है ।जर्मनी उद्यमों को यहां उच्च स्तरीय समर्थन मिला है ।वे बहुत संतुष्ट हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News