- विज्ञापन -

चीन और अमेरिका के वाणिज्य मंत्रियों ने की बातचीत

चीनी वाणिज्य मंत्री वांग वनथाओ ने 8 अक्तूबर को अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रैमंडो के साथ फोन पर बात की। दोनों पक्षों ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सैन फ्रांसिस्को भेंटवार्ता में प्राप्त अहम समानताओं के कार्यांवयन पर केंद्रित होकर अपनी अपनी चिंता वाले मुद्दों पर ईमानदार, गहरा व व्यावहारिक संपर्क किया। यह वार्ता दोनों.

- विज्ञापन -

चीनी वाणिज्य मंत्री वांग वनथाओ ने 8 अक्तूबर को अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रैमंडो के साथ फोन पर बात की। दोनों पक्षों ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सैन फ्रांसिस्को भेंटवार्ता में प्राप्त अहम समानताओं के कार्यांवयन पर केंद्रित होकर अपनी अपनी चिंता वाले मुद्दों पर ईमानदार, गहरा व व्यावहारिक संपर्क किया। यह वार्ता दोनों देशों के वाणिज्य विभागों के बीच नियमित संपर्क व्यवस्था के तहत हुई।

वांग वनथाओ ने कहा कि पिछले नवंबर में चीन अमेरिका शिखर बैठक ने दोनों देशों के आर्थिक व व्यापारिक सम्बंध के विकास के लिए दिशा दिखायी। दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रालयों ने घनिष्ठ संपर्क बनाए रखकर सहयोग के विस्तार, मतभेदों के नियंत्रण और उद्यमों की ठोस चिंताओं के समाधान में प्रगति प्राप्त की। चीनी पक्ष पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, सहयोग व साझी जीत के आधार पर अमेरिका के साथ राष्ट्राध्यक्षों की समानताएं अच्छी तरह लागू कर द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सम्बंधों की यथाशीघ्र ही सही रास्ते पर वापसी करने को तैयार है।

वांग वनथाओ ने मुख्त तौर पर चीन के प्रति अमेरिका की सेमी कंडक्टर नीति और चीनी इंटेलीजेंट कनेक्टेड वाहन के नियंत्रण पर गंभीर चिंता जतायी। उन्होंने बल दिया कि आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्र और राष्ट्रीय सुरक्षा की सीमा स्पष्ट करना अत्यंत जरूरी है, जो वैश्विक व्यावसायिक चेन और सप्लाई चेन की सुरक्षा व स्थिरता के लिए लाभदायक है और दोनों देशों के वाणिज्य जगत के सहयोग के लिए बेहतर नीतिगत वातावरण तैयार करेगा। चीन अमेरिका से चीनी उद्यमों की चिंता को महत्व देकर जल्द ही चीनी उद्यमों पर प्रतिबंध हटाने और अमेरिका में चीनी उद्यमों का वातावरण सुधारने का अनुरोध करता है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News