अबुजा: नाइजीरिया में क्रिसमस के दो कार्यक्रमों में दान एवं खाद्य सामग्री वितरण के दौरान भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढक़र 32 हो गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि खाद्य सामग्री लेने के लिए अचानक भारी भीड़ जुट गई और भगदड़ मचने से कई लोग गिर गए, जिससे कई लोगों की मौत हो गई। पुलिस के प्रवक्ता तोचुकु इकेंगा ने बताया कि पहली घटना दक्षिण-पूर्वी अनम्ब्रा राज्य के ओकिजा शहर में हुई, जहां 22 लोगों की मौत हो गई।
क्रिसमस के अवसर पर ओकिजा में एक परोपकारी व्यक्ति ने भोजन वितरण का आयोजन किया था, इसी दौरान भीड़ में भगदड़ गच गई। इसके अलावा, राजधानी अबुजा में एक गिरजाघर ने भोजन और कपड़ों के वितरण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान भगदड़ मचने से हुए हादसे में दस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।