10 अक्तूबर को चीनी वाणिज्य मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार, इस हफ्ते सोमवार को वाणिज्य मंत्री वांग वनथाओ ने पेइचिंग में अमेरिकी सिनेट के बहुसंख्यक पार्टी के नेता चार्ल्स एलिस “चुक” स्चुमर के नेतृत्व वाले अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान वांग ने कहा कि चीन और अमेरिका का विकास और प्रगति एक दूसरे के लिए चुनौतियों के बजाय अवसर बन सकते हैं, सहयोग ही दोनों देशों के लिए एकमात्र सही विकल्प है।
मुलाकात में दोनों पक्षों ने चीन-अमेरिका आर्थिक व्यापारिक संबंधों और आम चिंता वाले आर्थिक व्यापारिक मुद्दों पर तर्कसंगत और व्यावहारिक चर्चा की। वांग वनथाओ ने कहा कि चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक संबंध न केवल दोनों देशों से संबंधित है, बल्कि इनका वैश्विक प्रभाव भी है। दोनों देशों की अर्थव्यवस्था प्रतिस्पर्धा की तुलना में कहीं अधिक पूरक हैं। चीन-अमेरिका आर्थिक व्यापारिक संबंधों का सार पारस्परिक लाभ और उभय जीत है। चीन प्रतिस्पर्धा से नहीं कतराता, लेकिन प्रतिस्पर्धा अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और व्यापारिक नियमों पर आधारित होनी चाहिए और निष्पक्ष व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए।
बातचीत में वांग वनथाओ ने मुख्य रूप से अमेरिकी निर्यात नियंत्रण, निवेश प्रतिबंध, चीनी कंपनियों के खिलाफ़ प्रतिबंध, कर्मियों की आवाजाही पर प्रतिबंध और अमेरिका में चीनी निवेश वाली कंपनियों के लिए उचित उपचार के बारे में चिंता व्यक्त की।
मुलाकात में स्चुमर ने कहा कि अमेरिका-चीन आर्थिक और व्यापारिक संबंध दोनों देशों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदन चीन के साथ आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं, चीन से अलग होने की कोशिश नहीं करते हैं, और चीन के साथ संचार व आदान-प्रदान को मजबूत करने के इच्छुक हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)