विज्ञापन

सीएमजी के साथ डोमिनिका के प्रधानमंत्री का विशेष साक्षात्कार

हाल ही में चीन की यात्रा के दौरान डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूज़वेल्ट स्केरिट ने चाइना मीडिया ग्रुप को एक विशेष साक्षात्कार दिया ।उन्होंने कहा कि चीन डोमिनिका का सच्चा दोस्त है । दोनों देशों का मैत्रीपूर्ण संबंध बना रहा है ।इस यात्रा में उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बातचीत कर कई अहम मुद्दों पर.

हाल ही में चीन की यात्रा के दौरान डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूज़वेल्ट स्केरिट ने चाइना मीडिया ग्रुप को एक विशेष साक्षात्कार दिया ।उन्होंने कहा कि चीन डोमिनिका का सच्चा दोस्त है । दोनों देशों का मैत्रीपूर्ण संबंध बना रहा है ।इस यात्रा में उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बातचीत कर कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया और भारी उपलब्धियां भी हासिल कीं ।

स्केरिट ने बताया कि हम ने जलवायु परिवर्तन पर समानता बनायी ।हमारा समान विचार है कि जलवायु परिवर्तन के निपटारे के लिए अधिक शक्तिशाली कदम उठाये जाने चाहिए । जलवायु परिवर्तन के अनुकूलन और प्राकृतिक आपदा के मुकाबले की क्षमता निर्माण में डोमिनिका को चीन का बड़ा समर्थन मिला है ।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी ने सिलसिलेवार वैश्विक पहल प्रस्तुत की। ये पहल विश्व शांति की सुरक्षा ,समान समृद्धि बढ़ाने के लिए लाभदायक है ।अगर एक देश ने सभी संसाधान अपने पास ले लिये और बाकी देशों के पास कुछ भी नहीं है ,तो विश्व कैसा होगा । इसलिए चीन का अंतरराष्ट्रीय सहयोग मॉडल कई विकसित देशों के लिए सीखने के योग्य है ।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कई सहयोगी परियोजनाएं हैं ।चीनी पक्ष ने चीन-डोमिनिका मित्रता अस्पताल का निर्माण किया और राहत के रूप में 6 स्कूलों का निर्माण भी किया । इसके अलावा हमने कृषि तकनीक उपयोग के सहयोग में बड़ी प्रगति हासिल की है ।बेल्ड एंड रोड पहल ने डोमिनिका और कई अन्य देशों के लिए विकास का मौका प्रदान किया है । डोमिनिका चीन के साथ बहुपक्षवाद लागू कर विश्व शांति व विकास बढ़ाने का उत्सुक है ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) 

Latest News