न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयार्क शहर में पहली बार दीपावली के मौके पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी, जिससे 11 लाख से अधिक छात्र रोशनी के इस त्योहार को मना सकेंगे।इस साल से न्यूयॉर्क शहर के सरकारी स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी घोषित कर दी गई है। पिछले साल न्यूयॉर्क प्रांत की गवर्नर कैथी होचुल ने शहर के सरकारी स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी घोषित करने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए थे। दिवाली के उपलक्षय़ में न्यूयॉर्क शहर के स्कूल एक नवंबर को बंद रहेंगे।
न्यूयॉर्क शहर के महापौर कार्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर में पहली बार सरकारी स्कूल में अवकाश की घोषणा की गयी है, और अवकाश के साथ दिवाली मनाया जाना एक ‘मील का पत्थर है, जो हमारे शहर की विविधता को गले लगाना जैसा और हमारे समुदाय एवं नेताओं के अथक प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि 11 लाख विद्यार्थी अब दिवाली मना पायेंगे जो अंधकार पर प्रकाश और अज्ञनता पर ज्ञन की जीत का प्रतीक है।