चीन, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान के राष्ट्राध्यक्षों ने रेलवे परियोजना पर अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर करने की दी बधाई

6 जून को चीन-किर्गिस्तान-उजबेकिस्तान रेलवे परियोजना के अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर समारोह पेइचिंग में आयोजित किया गया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ,किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सादिर नर्गोज़ोएविच जापारोव,उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिरोमोनोविच मिर्जियोयेव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इस समझौते के हस्ताक्षर पर बधाई दी। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-किर्गिस्तान-उजबेकिस्तान रेलवे चीन और मध्य.

6 जून को चीन-किर्गिस्तान-उजबेकिस्तान रेलवे परियोजना के अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर समारोह पेइचिंग में आयोजित किया गया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ,किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सादिर नर्गोज़ोएविच जापारोव,उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिरोमोनोविच मिर्जियोयेव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इस समझौते के हस्ताक्षर पर बधाई दी।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-किर्गिस्तान-उजबेकिस्तान रेलवे चीन और मध्य एशिया के बीच पारस्परिक संपर्क की रणनीतिक परियोजना है और तीनों देशों के बेल्ट एंड रोड पहल सहयोग की प्रतीकात्मक परियोजना भी है। इस समझौते पर हस्ताक्षर करने से इस रेलवे परियोजना के निर्माण के लिए मजबूत कानूनी आधार तैयार किया जाएगा। इसका प्रतीक है कि चीन-किर्गिस्तान-उजबेकिस्तान रेलवे कल्पना से जमीन पर परिवर्तित हो रही है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तीन देशों के मिलकर सहयोग व समान विकास की प्रतिबद्धता दिखायी गयी है। 

राष्ट्रपति जापारोव ने कहा कि चीन-किर्गिस्तान-उजबेकिस्तान रेलवे निर्मित होने के बाद एशिया से यूरोप और फारस की खाड़ी देशों के बीच नयी परिवहन लाइन बन जाएगी ,जो इस लाइन पर स्थित विभिन्न देशों और समग्र क्षेत्र के पारस्परिक संपर्क और आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही की मजबूती के लिए बड़ा महत्व रखता है ।

मिर्जियोयेव ने कहा कि यह रेलवे चीन और मध्य एशियाई देशों को जोड़ने वाला सब से कम दूरी वाला रास्ता होगा और दक्षिण एशिया व मध्य पूर्व के देशों का बृहद बाजार भी खोल सकेगा ,जो विभिन्न देशों के दूरगामी हित में है।

(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News