विज्ञापन

चीन और अमेरिका के बीच उच्च स्तरीय आर्थिक वार्ता हुई

चीन-अमेरिका व्यापार के लिए चीनी पक्ष के नेता उप प्रधानमंत्री ह लीफंग ने 21 फरवरी को अमेरिकी विदेश मंत्री स्कॉट बेसेंट के साथ वीडियो वार्ता की। यह डोनाल्ड ट्रंप सरकार के गठन के बाद वरिष्ठ चीनी और अमेरिकी आर्थिक अधिकारियों के बीच पहली वार्ता है। वार्ता में दोनों पक्ष चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के.

- विज्ञापन -

चीन-अमेरिका व्यापार के लिए चीनी पक्ष के नेता उप प्रधानमंत्री ह लीफंग ने 21 फरवरी को अमेरिकी विदेश मंत्री स्कॉट बेसेंट के साथ वीडियो वार्ता की। यह डोनाल्ड ट्रंप सरकार के गठन के बाद वरिष्ठ चीनी और अमेरिकी आर्थिक अधिकारियों के बीच पहली वार्ता है। वार्ता में दोनों पक्ष चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के महत्व पर सहमत हुए। जैसा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 17 जनवरी को ट्रंप के साथ फोन पर कहा कि चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक संबंधों का सार पारस्परिक लाभ और समान जीत है। मुकाबला और मुठभेड़ हमारा विकल्प नहीं होना चाहिए। चीन दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों के समान जीत की दृष्टि से अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों को देखता है और निपटारा करता है।

वर्ष 2024 में चीन और अमेरिका के बीच व्यापार 3.7 प्रतिशत बढ़कर 6 खरब 88 अरब 28 करोड़ डॉलर पहुंचा। हाल के वर्षों में हालांकि चीन-अमेरिका संबंधों में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं, लेकिन विशाल पैमाने पर चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक सहयोग अभी भी जारी है। इससे जाहिर है कि दोनों पक्षों के उद्यमों और लोगों को इससे फायदा मिला है।

वार्ता में चीन ने हाल में अमेरिका द्वारा चीन के खिलाफ टैरिफ बढ़ाने आदि प्रतिबंध पर गंभीर चिंता जताई। इससे पहले अमेरिका ने एकतरफा तौर पर चीन के खिलाफ टैरिफ प्रतिबंध लगाया। चीन ने इसका कड़ा जवाब दिया। अगर अमेरिका भविष्य में और कार्रवाई करता है, तो चीन निश्चित रूप से अपने हितों की रक्षा के लिए जवाबी कदम उठाएगा। वार्ता में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के चिंता वाले मुद्दों पर संपर्क कायम रखने पर सहमति बनाई। इससे जाहिर है कि दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आर्थिक संपर्क जारी रहेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News