China के लिन ह्वेन कस्बे में चाय पीने से मामले का किया जाता है निपटारा

चीन के आनहुइ प्रांत स्थित लिन ह्वेन कस्बे का इतिहास एक हजार वर्ष पुराना है । इस कस्बे में 20 से अधिक टी हाउस हैं। वर्ष 2017 से टी हाउस में जन प्रतिनिधि संपर्क केंद्र स्थापित हुए हैं। हर महीने की 10 तारीख को काउंटी और कस्बे स्तरीय जन प्रतिनिधि टी हाउस आकर आम लोगों.

चीन के आनहुइ प्रांत स्थित लिन ह्वेन कस्बे का इतिहास एक हजार वर्ष पुराना है । इस कस्बे में 20 से अधिक टी हाउस हैं। वर्ष 2017 से टी हाउस में जन प्रतिनिधि संपर्क केंद्र स्थापित हुए हैं। हर महीने की 10 तारीख को काउंटी और कस्बे स्तरीय जन प्रतिनिधि टी हाउस आकर आम लोगों की राय ,सुझाव व शिकायत सुनते हैं और संबंधित सवाल सरकारी विभाग को हस्तांतरित करते हैं।

लिन ह्वेन कस्बा सरकार के उप प्रमुख यांग च्सी छुंग ने बताया कि टी हाउस हमारे लिए जनता की आवाज सुनने की एक खिड़की है। आम लोगों की आपात कठिनाइयां हैं ,जैसे पानी व बिजली से जुड़े सवाल, मार्ग की मरम्मत, मकान के जीर्नोद्धार और इत्यादि ,हम उन को हमारी कार्य सूची में शामिल करते हैं। हम ने विशेष कार्य टीम भी स्थापित की है, ताकि नियमित रूप से जन प्रतिनिधियों की निगरानी स्वीकार की जाए।

टीम हाउस में नागरिक वाद-विवाद की मध्यस्थता भी की जाती है ।लिन ह्वेन कस्बे के टी हाउस मध्यस्थता केंद्र के निदेशक वांग शीहोंग ने बताया कि इधर कुछ साल हम ने 1500 से अधिक मामलों की मध्यस्थता की और सफलता दर लगभग 95 प्रतिशत है। जनता पर निर्भर रहकर जनता के सवालों को सुलझाना तो चीन का लोकतंत्र है। यह हमारी बुद्धमता भी है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News