World Bank के अध्यक्ष पद के लिए अजय बंगा के नामांकन को मिला India का समर्थन

नई दिल्लीः भारत ने बृहस्पतिवार को विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय-अमेरिकी अजय बंगा के नामांकन को अपना समर्थन दिया। भारत ने कहा कि उनका नामांकन ऐसे समय में हुआ है, जब संस्था अगली पीढ़ी के सुधारों पर विचार कर रही है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि विश्व बैंक के अध्यक्ष.

नई दिल्लीः भारत ने बृहस्पतिवार को विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय-अमेरिकी अजय बंगा के नामांकन को अपना समर्थन दिया। भारत ने कहा कि उनका नामांकन ऐसे समय में हुआ है, जब संस्था अगली पीढ़ी के सुधारों पर विचार कर रही है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर अजय बंगा को बधाई। भारत अजय बंगा के नामांकन का समर्थन करता है और विश्व बैंक में उनके नेतृत्व के लिए उत्साहित है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले महीने घोणणा की थी कि अमेरिका विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अजय बंगा का नामांकन कर रहा है। उनका कहना था कि भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री में इतिहास के इस नाजुक वक्त में दुनिया की अगुआई करने की सभी विशेषताएं हैं।

विश्व बैंक के निदेशक मंडल की मंजूरी मिलते ही बंगा दुनिया की दो शीर्ष वित्तीय संस्थाओं के प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी और अमेरिकी-सिख बन जाएंगे। बंगा इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बंगा (63) इस समय जनरल अटलांटिक के उपाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रह चुके हैं। उन्हें 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

- विज्ञापन -

Latest News