विज्ञापन

न्यूयॉर्क के रिकर्स आइलैंड जेल में कैदी ने आग लगायी, 20 लोग गंभीर घायल

न्यूयॉर्क: अमेरिका में न्यूयॉर्क के रिकर्स आइलैंड जेल में एक कैदी द्वारा लगाई गई आग में 20 लोग घायल हुए हैं। घटना ऐसे दिन पर हुई है, जब डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ जन प्रतिनिधि जेल परिसर गये थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।शहर के जेल विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार अपराह्न् लगभग डेढ़ बजे लगी.

- विज्ञापन -

न्यूयॉर्क: अमेरिका में न्यूयॉर्क के रिकर्स आइलैंड जेल में एक कैदी द्वारा लगाई गई आग में 20 लोग घायल हुए हैं। घटना ऐसे दिन पर हुई है, जब डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ जन प्रतिनिधि जेल परिसर गये थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।शहर के जेल विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार अपराह्न् लगभग डेढ़ बजे लगी आग में 15 कर्मचारी और पांच कैदी घायल हुए हैं।

विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि न्यूयॉर्क शहर के दमकल विभाग ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग ने कहा कि घायल 15 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, वहीं पांच लोगों ने इलाज कराने से इनकार कर दिया। घायलों की स्थिति के संबंध में शुक्रवार को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।जेल विभाग के जन संपर्क उपायुक्त जेम्स बॉयड ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी जेल में काम करने वालों और रहने वालों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम आगजनी को गंभीरता से ले रहे हैं और जांच के आधार पर संलिप्त व्यक्ति को फिर से गिरफ्तार किया जाएगा।’यह घटना ऐसे दिन हुई है, जब न्यूयॉर्क के डेमोक्रेट जनप्रतिनिधियों का एक समूह शहर के जमानत कानून में बदलाव करने संबंधी गवर्नर कैथी होचुल के प्रस्ताव के विरोध में रिकर्स आइलैंड पहुंचे थे।

 

 

 

 

Latest News