Israeli Police : इजरायल की पुलिस ने इजरायल सुरक्षा एजेंसी (आईएसए) के साथ मिलकर चार फिलिस्तीनियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे सोशल मीडिया पर हमास के झंडे को शरीर में लपेटकर दिखाई दे रहे थे।
इजरायल पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी। इजरायली पुलिस ने एक बयान में कहा कि गुरुवार शाम को सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान पूर्वी यरुशलम में शुरुआत फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हमास के झंडे लपेटे हुए और कथित तौर पर वहां से गुजरने वाले वाहनों को मिठाई बांटते हुए युवकों की फुटेज सामने आई। फुटेज के बाद, आईएसए और पुलिस ने खुफिया और जांच अभियान शुरू किया जिसमें कुछ ही समय में शुरुआत के रहने वाले चारों लोगों का पता लगा उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
बयान के अनुसार, उनके घरों की तलाशी के दौरान एक नकली बंदूक और गोला-बारूद जब्त किया गया। इसी बीच, सुरक्षा बलों ने सार्वजनिक स्थानों पर लगे हमास के कई झंडे भी बरामद किए और उन्हें जब्त कर लिया गया।