सुपरफॉग के कारण हुआ बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत, 63 घायल

वाशिंगटनः अमेरिकी राज्य लुइसियाना में दलदली आग के धुएं से बने ‘सुपरफॉग‘ और सुबह के घने कोहरे के कारण एक भीषण कार दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई, और 63 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी हैं। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने मंगलवार.

वाशिंगटनः अमेरिकी राज्य लुइसियाना में दलदली आग के धुएं से बने ‘सुपरफॉग‘ और सुबह के घने कोहरे के कारण एक भीषण कार दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई, और 63 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी हैं। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने मंगलवार रात को मरने वालों की संख्या का खुलासा किया। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि सोमवार को क्षेत्र में कई जगह आग लगी थी और आग का धुआं कोहरे के साथ मिलकर ‘सुपरफॉग‘ बन गया, जिसके चलते दृश्यता बेहद कम हो गई।

बड़ी खबरें पढ़ेंः हाईवे पर एक साथ टकराए 158 वाहन, कई लोगों की हुई मौत, 25 घायल

लुइसियाना राज्य पुलिस ने मंगलवार शाम को कहा कि दुर्घटनाओं में कम से कम 168 वाहन शामिल थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार, सोमवार सुबह प्रत्यक्षदर्शियाें ने बताया था कि एक ट्रक के नीचे फिसल जाने से दो लोगों की मौत हो गई। खतरनाक तरल पदार्थ ले जा रहे एक टैंकर ट्रक को भी कथित तौर पर एक सड़क से हटा दिया गया। आग लगने से एक दर्जन वाहन जल गए। कोहरा अभी कई दिनों तक बना रहेगा।

बड़ी खबरें पढ़ेंः बड़ी खबर: पुल से नीचे गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की…

- विज्ञापन -

Latest News